नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर का हमला, किसान परेशान

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 11:17 AM (IST)

लहरा मुहब्बत (मनीष): गांव लहरा मुहब्बत व लहरा खाना के किसानों को आज नरमे की फसल पर हल चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जानकारी अनुसार गांव लहरा खाना के किसान गुरप्रीत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह ने 52,500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ठेके पर लेकर नरमे की बिजाई की थी। उसने ने बताया कि फसल पर अब तक 20 हजार रुपए प्रति एकड़ खर्च भर चुका है। किसान ने कहा गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर की रोकथाम के लिए उसने महंगी स्प्रे का प्रयोग भी किया परन्तु सब कुछ बेअसर रहा।

उन्होंने खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वह कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है, जिन्होंने गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर से पीड़ित किसानों की कोई सार नहीं ली जिस कारण उन्हें फसल पर हल चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां नेता संतोख सिंह लहराखाना ने पीड़ित किसान के लिए मुआवजे की मांग की है।

इसी तरह गांव लहरा मुहब्बत के किसान मोदन सिंह ने अपनी 2 एकड़ फसल पर हल चला दिया। उक्त किसान ने 45 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से दो एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। किसान ने बताया कि उसने जमीन में राशि 650 किस्म की बिजाई की थी। किसान ने कहा फसल पर गुलाबी सुंडी व सफेद मच्छर के हमले ने फसल को नष्ट कर दिया और हल चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पीड़ित किसान ने परिवार की आर्थिक मद्द के लिए मुआवजे की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash