पुलिस ने 3 घंटे के अंदर सुलझाया चोरी का मामला, लाखों की नकदी सहित अन्य सामान बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 06:00 PM (IST)

मानसा (संदीप): जिला पुलिस की तरफ से चोरी के मामले को 3 घंटों अंदर सुलझा कर 3 व्यक्तियों को काबू करके उनसे 15 लाख 20 हजार रुपए नकदी समेत इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया।

जिला पुलिस प्रमुख गौरव तूरा ने बताया कि मुदई कुलदीप कुमार उर्फ जोनी पुत्र विजय कुमार निवासी चीमा मंडी (जिला संगरूर) ने 21 -05 -2022 को थाना भीखी की पुलिस के पास बयान लिखवाया कि उसकी गांव हीरो कलां में आढत, खाद व कीडे मार दवाएं और ईलेक्ट्रोनिक्स आदि की दुकान है। तारीख 20, 21 मई की मध्य रात को मुलजिमों द्वारा उसकी दुकान अंदर दाखिल होकर लाकर तोड कर 15 लाख 20 हजार रुपए की नकदी चोरी करके ले गए।

संजीव गोयल उप कप्तान पुलिस (स्पैशल ब्रांच) मानसा की निगरानी नीचे इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह मुख्य अफसर थाना भीखी व स.थ. मेवा सिंह समेत पुलिस पार्टी की तरफ से तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमे की वैज्ञानिक तरीकों से जांच अमल में लाकर मुलजिमों को गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग स्थानों पर रेड किए गए। तफतीशी टीम की तरफ से 3 घंटों में मुकदमे को सुलझाते हुए मुलजिमों सुखविन्दर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, सिमरजीत सिंह पुत्र रघवीर सिंह व धर्म सिंह उर्फ बिकी पुत्र मंगत सिंह वासियन हीरो कलां को गिरफ्तार करके उनसे चोरी माल 15 लाख 20 हजार रुपए की नकदी व वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल मार्का पलटीना नंबर पीबी.31ऐन -8859 बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash