मानसा में पुलिस कर्मी निकला कोरोना Positive

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:55 PM (IST)

मानसा(जस्सल): मानसा जिले में सोमवार एक पुलिस कर्मी की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने पर सेहत विभाग चौकस हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिन पहले 430 पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से जिला पुलिस का एक 30 वर्षीय जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है और उसे मानसा के आइसोलेशन सैंटर में भेज दिया गया है जबकि उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

कोरोना सैंपलिंग के जिला इंचार्ज डा. रणजीत सिंह राय ने बताया कि अब तक कुल करीब 6,600 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए , जिन में 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इन में से ठीक हुए 35 मरीजों को सिविल अस्पताल मानसा में से छुट्टी दे दी गई है जबकि उक्त पुलिस मुलाजिम समेत अब कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज अधीन हैं जबकि एक महिला बठिंडा में इलाज चल रहा है। 

Vatika