मुलाजिमों की नौकरी पर लटकी तलवार, सब-स्टेशन स्टाफ ने सरकार के खिलाफ धरना देकर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 12:31 PM (IST)

बठिंडा: पावरकॉम की ओर से सब-स्टेशनों पर स्काडा (सुपरवाइजर कंट्रोल एंड डाटा) सिस्टम लगाने की योजना से सब-स्टेशनों पर कार्यरत मुलाजिमों की नौकरियों पर तलवार लटक गई है। इस योजना के विरोध में मुलाजिमों ने सब-स्टेशन स्टाफ वैल्फेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में पश्चिम जोन बठिंडा में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। उक्त धरने को संबोधन करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संतोष ऋषि ने कहा कि सरकार मुलाजिमों को रोजगार देने की बजाय उनके रोजगार छीनने में लगी हुई है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पहले थर्मल प्लांटों को बंद करके अधिकांश मुलाजिमों की नौकरियां छीन ली गईं व अब सब-स्टेशनों पर लगे मुलाजिमों का रोजगार छीनने की कार्रवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उक्त योजना को रद्द न किया तो मुलाजिम संघर्ष को और तेज करेंगे। इस अवसर पर संरक्षक जगजीवन राम मोगा ने कहा कि सरकार उक्त सिस्टम की सफलता-असफलता को बिना जांचे ही लागू कर रही है जिससे पावरकॉम को करोड़ों रुपए का चूना लग सकता है। महासचिव मनजीत सिंह ने कहा कि थर्मलों की रैनोवेशन पर खर्च किए गए 750 करोड़ रुपए की जांच करवाई जाए।

प्रवक्ताओं ने मांग की कि स्काडा सिस्टम लगाने की योजना रद्द की जाए, मुलाजिमों का रुका हुआ डी.ए. का बकाया जारी किया जाए, बंद किए थर्मल चालू किए जाएं, मुलाजिमों पर लगाया 200 रुपए टैक्स रद्द किया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सविंद्रपाल अमृतसर, प्रैस सचिव गुरदेव सिंह बिलासपुर, कोषध्यक्ष भगवान मोगा, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, ज्वाइंट सचिव अजीत सिंह मजीठा, केवल कुमार अमृतसर, जसवंत सिंह ब्रह्मपुरा, सुखदेव सिंह गुरदासपुर, हरदीप सिंह, मनवीर सिंह, सुखविंद्र सिंह, बाबू सिंह आदि ने संबोधन किया। 

Vatika