खुदकुशी करने वाले ट्रैकमैन को इंसाफ दिलवाने के लिए किया कैंडल मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 03:23 PM (IST)

बठिंडा: रेलवे के कुछ मुलाजिमों से परेशान होकर खुदकुशी करने वाले पीरपैंती के कालीप्रसाद गांव के रहने वाले ट्रैकमैन बबलू कुमार मंडल को इंसाफ दिलवाने के लिए बङ्क्षठडा में मुलाजिमों ने ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मैंटेनर यूनियन ने कैंडल मार्च किया। मुलाजिमों ने मांग की कि उक्त मुलाजिमों को खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

इस अवसर पर यूनियन नेता गुरमेल सिंह, शिव कुमार, संदीप कुमार, हीरा लाल, राकेश कुमार, राजू, विक्रम, कृष्ण लाल, आबिद, महेश कुमार, सालेह, दीपक व अन्य टै्रकमैनों ने कहा कि मृतक बबलू महाराष्ट्र के सोलापुर डिवीजन सैक्शन अहमदनगर के बंबोरी स्टेशन पर तैनात था। उसने मरने से पहले वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था जिसमें उसने पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारियों पर उसे छुट्टी न देने की बात कही थी। उसकी मां बीमार थी, वह उसे देखने के लिए जाना चाहता था लेकिन छुट्टी न मिलने के कारण वह जा नहीं सका जिस कारण वह परेशान था। इसी परेशानी कारण उसने जान दे दी। मुलाजिम यूनियन नेताओं ने मांग की कि इस घटना के जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

Vatika