स्वास्थ्य योजना का लाभ न देने का विरोध: शरीर पर पट्टियां बांधकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 05:01 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): लोगों को केंद्र सरकार की आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड योजना का लाभ न देने के विरोध में संघर्ष कमेटी के नेताओं ने पूरे शरीर पर पट्टियां बांधकर व हाथों में गुलूकोज की बोतलें पकड़कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर व्यक्ति  की सेहत को ध्यान में रखते हुए आयुषमान भारत के तहत गोल्डन कार्ड योजना शुरू की थी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार करवा सकता है। लेकिन पंजाब सरकार की ओर से उक्त योजना का लोगों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि सरकार ने न तो कोई कार्ड  बनाया और न ही लोगों को इस योजना की कोई जानकारी  दी। ऐसे में लोगों को अपने उपचार पर भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ रही है। 


 

Vatika