किसानों ने धान की पराली को आग लगाकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 03:50 PM (IST)

मानसा (जस्सल): गांव चकेरिया में आज भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) की तरफ से पंजाब सरकार की तरफ से खेतों में पराली को आग न लगाने की अपीलों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की हिदायतों को चुनौती देते किसान के पांच एकड़ धान की पराली को आग लगवाई गई और किसानों की तरफ से केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

इस मौके पहुंचे किसान नेता महेन्द्र सिंह भैणीबाघा, बलविन्द्र शर्मा ख्याला, राज अकलिया, गुरमेल सिंह, सुखबीर सिंह ने कहा कि धान की कम्बाइनों के साथ कटाई के बाद काफी अवशेष को खत्म करना आसान काम नहीं। सरकार किसानों के खेतों में से धान की पराली समेटने के लिए कोई ठोस प्रबंध करे या 200 रुपए प्रतिक्विंटल बोनस दिया जाए। 

Vatika