मानसिक तौर पर परेशान सेनिक ने की खुदकुशी

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 09:00 PM (IST)

बठिंडा (विजय): देश की सबसे बड़ी छावनी 10 कोर बठिंडा में एक सेनिक ने अपनी बैरक में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक सेनिक की पहचान हवलदार जसपाल (43) निवासी मेरठ के तौर पर हुई। खुदकुशी की सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में भेजा। पुलिस ने खुदकुशी का कारण मानसिक परेशानी बताया। 

थाना कैंट में तैनात थानेदार राजपाल जो इस आत्महत्या की जांच कर रहे है ने बताया कि मृतक हवलदार बठिंठडा कैंट की 128 संता रेजिमेंट में पिछले 2 वर्ष से तैनात था। वह बिना परिवार के अकेला ही साथियों के साथ बैरक में रहता था। उन्होंने बताया कि हवलदार पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान था जिस कारण उसने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानेदार ने बताया कि उसके साथी सूबेदार सुरजीत सिंह के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल में रखा गया है, मृतक के परिवारिक सदस्यों के ब्यान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी। 
 

Mohit