मानसिक रोगी महिला ने स्टेशन पर दिया बच्ची को जन्म, सहारा ने संभाला

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 12:11 PM (IST)

बठिंडा: रेलवे स्टेशन पर गत रात्रि एक मानसिक तौर पर परेशान महिला ने खुले आसमान तले ही एक बच्ची को जन्म दिया। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा के वर्करों ने दोनों को संभाला व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। 

फिलहाल मां -बेटी की हालत ठीक बताई जा रही है। सहारा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक मानसिक तौर पर परेशान महिला की हालत गंभीर होने की सूचना मिली थी। सहारा वर्करों मनी शर्मा, संदीप गिल्ल आदि ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला रुखसाना (28) एक बच्चे को जन्म दे रही थी। कुछ ही पलों में उसने वहीं पर ही एक  बच्ची को जन्म दे दिया। 

सहारा वर्करों ने तुरंत  मां -बेटी को उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया व जरूरी उपचार करवाया। बच्ची की हालत ठीक है लेकिन फिलहाल उसे आब्जर्वेशन में रखा गया है जिसकी देखरेख सहारा द्वारा की जा रही है। पता चला है कि महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया था। वह रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में भीख मांगकर गुजारा कर रही है। वह बच्ची को संभालने में भी सक्षम नहीं है। 

Vatika