बारिश ने बढ़ाई ठंडक, कई जगहों पर हुआ जलभराव

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:21 AM (IST)

बठिंडा : बठिंडा व आसपास के इलाके में गत रात्रि तथा सोमवार सुबह हुई बारिश ने एक बार फिर से ठंडक बढ़ा दी है। हालांकि न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों से ही काफी नीचे चल रहा था लेकिन बारिश के कारण सर्दी की पकड़ मजबूत हो गई है। तेज ठंडी हवाओं ने भी लोगों को अंदर की दुबकने को मजबूर किया हुआ है। सुबह करीब आधे घंटे तक इलाके में हल्की से दरमियानी बारिश हुई जिससे शहर के कुछ निचले इलाकों के लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ा।

स्कूल लगने के समय दौरान शुरू हुई बारिश के कारण स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार बठिंडा में 11 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में अभी ठंड इसी प्रकार बनी रहेगी व आसमान पर बादल भी छाए रह सकते हैं।

इसके साथ 5 से 13 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है। बारिश फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है क्योंकि कई फसलों पर कोहरे की मार पड़ रही थी व किसानों को नुक्सान होने का डर था। लेकिन बारिश ने एक बार कोहरे का खतरा टाल दिया है। गेहूं के लिए फसल के लिए ठंड व बारिश वरदान साबित होगी व इससे फसल के उत्पादन पर भी अच्छा असर होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash