सिलैंडर भरवाने गए 11वीं के छात्र को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कुचला, मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 11:51 AM (IST)

गोनियाना (गोरा लाल): स्थानीय रेलवे माल गोदाम रोड पर हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गौरव पुत्र संजय कुमार राजा बस्ती व शेखर कुमार (18) पुत्र कृष्ण कुमार गुरु नानक नगर गोनियाना मंडी मोटरसाइकिल (पी.बी. 03 एक्स 2969) पर गैस सिलैंडर भरवाकर घर जा रहे थे कि गुरुद्वारा टिकाना भाई जगता के पास रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे गेहूं की बोरियों से भरे तेज रफ्तार ट्रक (पी.बी. 03 एस 0349) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस कारण शेखर कुमार की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नौजवान वैल्फेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर मौके पर पहुंचे जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। ट्रक चालक को लोगों ने मौके पर काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ट्रक चालक की पहचान संदीप सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी हररायपुर के तौर पर हुई। शेखर कुमार (18) पुत्र कृष्ण कुमार की मौत के बाद भड़की भीड़ ने ट्रक यूनियन गोनियाना व ट्रकों में स्पैशल ट्रेन की लोडिंग करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर बैठ कर एक घंटे से अधिक समय तक धरना दिया, जिससे ट्रेनों का आवागमन अत्यधिक प्रभावित हुआ। रेलवे पुलिस व थाना नेहियांवाला की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी। कुछ समय बाद पुलिस ने भीड़ को समझा कर ट्रेनों का आवागमन चालू करवाया।

Punjab Kesari