सड़क हादसे में 1 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 07:35 PM (IST)

भगता भाई (प्रवीन): स्थानीय सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने का समाचार मिला है। इस संबंधी अरविंद्र कुमार पुत्र काला चंद वासी भगता भाई थाना दियालपुरा पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका भाई सुखवीर सिंह व उसके चाचे के लड़का लाल चंद मोटरसाइकिल पर गांव भगता भाई जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात बलैरो चालक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान लाल चंद की मौैत हो गई व सुखवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

एस.आई बलदेव सिंह ने बताया कि अरविंद्र कुमार के बयानों के आधार पर अज्ञात बलैरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News