घर से 12 लाख 20 हजार के गहने चोरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:48 AM (IST)

बरेटा(सिंगला): गांव किशनगढ़ सेदा सिंह वाला के एक किसान भगवान सिंह सपुत्र अजमेर सिंह के घर से रात के समय 12 लाख 20 हजार रुपए के गहने चोरी हो जाने का समाचार है। स्थानीय पुलिस के पास लिखवाई रिपोर्ट के अनुसार भगवान सिंह तथा राकेश सिंह दोनों भाई एक ही घर में एक साथ रहते हैं।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो घर रखी एक पेटी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। पेटी में से सोने के 5 कड़े, 5 चूड़ियां, 4 कांटे, 2 हार सहित साेने के कई गहने व आधा किलो चांदी गायब थी, जिसकी कीमत तकरीबन 12 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। इस संबंधी थाना प्रभारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त संबंधी चोरी की धारा 457, 380 अधीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसकी जांच सब-इंस्पैक्टर केवल सिंह कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal