हाईअलर्ट के चलते पुलिस ने की  रेलवे स्टेशन की चैकिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 10:21 AM (IST)

बठिंडा(विजय): पुलवामा हमले के बाद हाईअलर्ट पर चल रहे पंजाब में पुलिस अभी भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है, जिसके चलते थाना कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने रेलवे पुलिस सहित रेलवे स्टेशन की चैकिंग की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की व उनकी तलाशी ली लेकिन किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया। पुलिस को शक था कि प्रवासी मजदूरों के भेष में कुछ असामाजिक तत्व घूम रहे हैं जिनमें नशे के सौदागर भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके सामान की बारीकी से तलाशी ली परन्तु कुछ भी हाथ नही लगा।

5 नंबर-प्लेटफार्म पर भी उन्हें कुछ संदिग्ध वस्तुएं नजर आई परन्तु जांच में कुछ नहीं पाया गया। इसी तरह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सैंकड़ों यात्री बैठकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे पुलिस ने उन सबकी तलाशी ली और वहां बैठे कुछ लोगों, जिन्होंने कोई गाड़ी नहीं पकडऩी थी, को पुलिस ने भगाया। इसके बाद पुलिस द्वारा बस अड्डे में जाकर भी तलाशी अभियान चलाया और वहां कई बसों को खंगाला व यात्रियों से बातचीत की। 

Vatika