शरारती तत्वों का आतंक, घरों के बाहर खड़ी कारों की बुरी तरह की तोड़फोड़

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 06:04 PM (IST)

बठिंडा : गत रात्रि मॉडल टाऊन फेस-2 के नजदीक कुछ शरारती तत्वों ने घरों के बाहर खड़ी 5 कारों की तोड़फोड़ कर दी। उक्त आरोपियों ने कारों के शीशे भी तेजधार हथियारों, लाठियों व पत्थरों से तोड़ दिए जबकि तेजधार हथियारों से कारों को और भी नुक्सान पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

पता चला है कि मॉडल टाऊन फेस-2 से सटी धोबीआणा बस्ती के नजदीक एक जागरण चल रहा था व कुछ लड़के उक्त जागरण में हुल्लड़बाजी कर रहे थे। प्रबंधकों ने उन्हें जागरण से बाहर खदेड़ दिया जिसका गुस्सा उन्होंने एक घर के बाहर खड़ी 5 कारों पर उतार दिया। उक्त लोगों ने गंडासों, तलवारों, लाठियों व पत्थरों से कारों की बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी। कुछ लोगों ने बताया कि जागरण से निकाले जाने के कारण ही उक्त लड़कों ने ये उत्पात मचाया जबकि पुलिस का कहना है कि दो पक्षों की आपस में हुई लड़ाई के बाद कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया। तोड़ी गई 5 कारों में से 4 कारों के मालिक पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर पर नाम सिमरन रखा हुआ था व कुछ रिश्तेदार भी उनके घर आए हुए थे। सभी गाड़ियां घर के बाहर सड़क के किनारों पर खड़ी हुई थी जिन्हें उत्पातियों ने अपना शिकार बनाया। इस बारे में थाना सिविल लाइन्स पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस तोड़फोड़ में शामिल 10-12 लोगों क शिनाख्त कर ली गई है जबकि कुछ लड़कों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News