मीट व शराब की बिक्री का मामला तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 10:52 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): तख्त श्री दमदमा साहिब में शराब के ठेकेदारों द्वारा शराब की बिक्री का मुद्दा आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास पहुंच गया। मोहल्ले की महिलाओं ने एक मांग पत्र जरिए जत्थेदार साहिब से दखल देकर उक्त बिक्री बंद करवाने की अपील की।

संगत रोड से पहुंची महिलाओं ने तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को मांग पत्र जरिए अपील की कि पिछले समय से सरकार ने उक्त नगर की ऐतिहासिक महत्ता को देखते इसको पवित्र शहर करार दिया था और उसके बाद से नगर की सीमा में शराब व मीट की बिक्री पर पाबंदी लगी हुई है परन्तु पिछले समय से स्थानीय संगत रोड पर जहां मीट की दुकानें चल रही हैं, वहीं अवैध शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है।

मोहल्ले में हर रोज लड़ाई-झगड़े होने का खतरा बना रहता है। उक्त महिलाओं ने सिंह साहिब से दखल देकर बिक्री बंद करवाने की मांग की। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वह उक्त मामले की जानकारी लेकर इस संबंधी एक्साइज विभाग व पुलिस के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे और इसकी बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए हर संभव यत्न करेंगे। 

Punjab Kesari