दिव्यांग भाई-बहन की श्री गुरु नानक देव ट्रस्ट ने की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 07:48 AM (IST)

बालियांवाली(शेखर): स्थानीय निवासी 2 दिव्यांग भाई-बहन इंद्रजीत सिंह (39) व हरबंस कौर (45) दोनों, जोकि जन्म से दिव्यांग हैं, बारे पंजाब केसरी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद उनकी मदद करने के लिए दानी सज्जन आगे आए हैं। गुरु नानक देव जी भलाई ट्रस्ट हांगकांग द्वारा 2 महीने का राशन व 1500 रुपए की सहायता की गई। 

ट्रस्ट के सुखदेव सुखी नैणेवालिया ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा इस गरीब परिवार को एक वर्ष तक 2 महीने बाद 4 हजार रुपए का राशन मुहैया करवाया जाएगा। इस कार्य के लिए नगर वासियों ने उनका व अखबार का धन्यवाद किया। गौर रहे कि इन दोनों भाई-बहन के माता-पिता की मौत हो चुकी है और इनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है। इस मौके सुखी नैणेवालिया, क्लब अध्यक्ष कुलदीप मतवाला, मनप्रीत गिल, डा. मनू शर्मा, तित्तरी आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए