सिद्धू मूसेवाला ने गांव के सभी रास्तों पर वाटर टैंक खड़े करके और सैनिटाइजर के द्वारा की नाकाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 12:04 PM (IST)

मानसा(संदीप मित्तल): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने भी कोरोना की महामारी से निपटने के लिए अपने जद्दी गांव मूसा में वाटर टैंकों के साथ गांव के सांझी स्थानों व गलियों को सैनिटाइजर करने का बीड़ा उठा लिया है। इसके अंतर्गत उन्होंने अपने गांव के सभी रास्तों पर वाटर टैंक खड़े करके और सैनिटाइजर के द्वारा नाकाबंदी की है।

इस मौके सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि इस कर्फ्यू दौरान गांव वासियों की हर समस्या के हल के लिए वह हर समय पर तत्पर हैं। वह जरूरत पड़ने पर उनके दरों पर सेवा भावना के साथ उपस्थित मिलेंगे। उनकी माता व गांव की सरपंच चरन कौर ने गांव की सरहदों पर साइन बोर्ड लगाकर इस महामारी से बचने के लिए गांव अन्दर प्रवेश करते समय मास्क पहनने और हाथ धोने का सार्थक संदेश भी दिया है। उन्होंने गांव वासियों को अपील की कि वे इस महामारी से बचने के लिए घरों अंदर रहें व जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोग कर्फ्यू नियमों की पालना करें। इस मौके पर डी.एस.पी. हरजिन्दर सिंह गिल, इंस्पैक्टर बलविंद्र सिंह, ए.एस.आई. बलवंत सिंह भीखी के अलावा गांव के क्लब मैंबर भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News