सिद्धू मजीठिया विरुद्ध कर रहा गलत प्रचार: यूथ अकाली दल

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 11:11 AM (IST)

मानसा(मित्तल): पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से यूथ अकाली दल के सरपरस्त बिक्रमजीत सिंह मजीठिया विरुद्ध लगाए गए नशे के आरोपों का सख्त नोटिस लेते हुए यूथ अकाली दल जिला मानसा के प्रधान अवतार सिंह व यूथ अकाली दल मालवा जोन के महा सचिव रघवीर सिंह मानसा ने कहा कि सिद्धू सस्ती शौहरतें हासिल करने के लिए मजीठिया विरुद्ध गलत प्रचार कर रहा है।

सिद्धू को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के तहत मजीठिया विरुद्ध पंजाब की जनता को गुमराह करने के लिए गलत प्रचार किया गया था, परन्तु सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सख्त शब्दों में कह दिया था कि मजीठिया विरुद्ध कोई भी सबूत नहीं है, परन्तु दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से मजीठिया की तरफ से किए गए मानहानि के केस का सामना करते हुए माफी मांग कर पीछा छुड़वाया गया है। सिद्धू आज इस तरह की ब्यानबाजियां सोनिया गांधी को खुश करने के लिए कर रहा है।

Vatika