सैनिकों ने परिवार समेत बरगाड़ी की ओर कूच किया

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:22 AM (IST)

बठिंडा (विजय): धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर बरगाड़ी में सिख संगठनों द्वारा लगातार जारी धरने में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिकों ने परिवार सहित कूच किया व कुछ समय के लिए बठिंडा में रुके और कैप्टन से कार्रवाई का आग्रह किया।

पूर्व सैनिकों ने मीडिया से मुलाकात  में कहा कि पंजाब का दुर्भाग्य है कि सत्ता में अकाली दल के होने के बावजूद बेअदबियां हुई जोकि सरकार के इशारे पर की गई। सिख संगत जान चुकी है कि इन बेअदबियों का मंतव्य क्या था और इसके लिए कैसे षड्यंत्र रचा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह से अपील करते हुए कहा कि गुरु साहिब की बेअदबी करने वाले आरोपियों पर सरकार तुरंत कार्रवाई करे। 

पूर्व सैनिकों ने मांग की कि जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाए। एस.आई.टी. के तहत जांच करवाना समय बर्बाद करने की बात है इसलिए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश की सिख संगत की भावनाओं को पहुंची ठेस पर अब मल्हम लगाने की जरूरत है। आरोपियों पर कार्रवाई होने पर ही सिख संगठन शांत हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News