शैलरों के निर्माण हेतु नहरी पानी की हो रही चोरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 03:15 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): नहरी पानी की कमी कारण जहां किसानों द्वारा महंगी कीमतों पर डीजल फूंके जा रहे हैं, वहीं कुछ व्यक्तियों द्वारा शैलरों के निर्माण के लिए रजबाहे से हजारों लीटर नहरी पानी चोरी किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा संगत ब्लाक के गांव महिता, सैणेवाला में आम देखने को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव सैणेवाला में गत कुछ समय से शैलरों के निर्माण का काम चल रहा है। उक्त शैलर मालिकों द्वारा अपने स्तर पर पानी का प्रबंध करने की बजाय रजबाहों से नहरी पानी की चोरी की जा रही है। इसी तरह नहरी पानी चोरी कर जहां सरकार को चूना लगाया जा रहा है, वहीं किसानों के हकों पर भी डाका मारा जा रहा है।

एक किसान ने बताया कि पानी कम होने कारण उनको पहले ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, परन्तु अब शैलर मालिकों द्वारा रोजाना टैंकरों के जरिए पानी चोरी किया जा रहा है। दूसरी तरफ कुछ शैलरों द्वारा छिड़काव आदि कर रोजाना पानी की बर्बादी भी की जा रही है। माहिरों के अनुसार कोई भी आम व्यक्ति रजबाहे से पानी का प्रयोग नहीं कर सकता।

Punjab Kesari