छात्र खुदकुशी का मामला:पीड़ित परिवार ने थाने के समक्ष दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 11:52 AM (IST)

बठिंडा(विजय): डेढ़ माह पहले रेल गाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी करने वाले छात्र के मामले में आज गांव नंगला खुर्द के लोगों ने थाना सिविल लाइन के समक्ष धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

गौर हो कि गांव नंगला खुर्द का शपिंद्र सिंह यहां आईलैट्स की कोचिंग ले रहा था और अजीत रोड पर एक पी.जी. में रहता था। गत 7 दिसम्बर को एक लड़की ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज करवाई कि शपिंद्र सिंह उसके साथ छेड़छाड़ करता है। इस पर पुलिस ने उक्त छात्र को थाने में बुलाया। अगले दिन 8 दिसम्बर को शपिंद्र सिंह ने रेलगाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। 

शपिंद्र सिंह के पिता हरजीत सिंह का कहना है कि लड़की ने शपिंद्र सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे थाने बुलाकर जलील किया और उसे थप्पड़ मारे। जलालत न झेलते हुए उसने अगले दिन खुदकुशी कर ली परंतु पुलिस ने इस खुदकुशी संबंधी किसी को भी आरोपी नहीं ठहराया और न ही कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अंत में वह धरना देने के लिए मजबूर हो गए हैं। बाद दोपहर डी.एस.पी. करनशेर सिंह की ओर से कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद धरना उठा लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News