PTA फंड वसूली का मामला, विद्यार्थियों ने किया प्रिंसीपल दफ्तर का घेराव

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 11:43 AM (IST)

बठिंडा: पी.टी.ए. (पेरैंट्स टीचर्स एसो.) फंड वसूल करने के विरोध में संघर्षरत पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के आह्वान पर सरकारी राजिंद्रा कालेज के विद्यार्थियों ने प्रिंसीपल दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करके गुस्सा निकाला। 

इस दौरान विद्यार्थी नेता संगीता रानी ने कहा कि पी.टी.ए. फंड की वसूली बिना कारण की जा रही है जबकि विद्यार्थियों को इससे कोई लाभ नहीं मिलता। विद्यार्थियों से पी.टी.ए. फंड लेकर गैस्ट फैकल्टी अध्यापकों के वेतन दिए जा रहे हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि विद्यार्थियों से पी.टी.ए. फंड वसूल करना बंद किया जाए। इसके विरोध में ही विद्यार्थियों ने शुक्रवार को साढ़े 11 से लेकर 3 बजे तक प्रिंसीपल दफ्तर का घेराव किया। 

Punjab Kesari