लोकसभा चुनाव: शिवसेना हिंदोस्तान ने जारी किया घोषणा पत्र, सुखचैन भार्गव बठिंडा से प्रत्याशी घोषित

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 01:53 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): शिवसेना हिंदोस्तान की राजनीनिक शाखा हिंदोस्तान शक्ति सेना के बैनर तले बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया गया व साथ ही बठिंडा से पार्टी की ओर से सुखचैन सिंह भार्गव को प्रत्याशी घोषित किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित किए गए एक समागम में विशेष तौर पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि शिवसेना हिंदोस्तान का राजनीतिक विंग हिंदोस्तान शक्ति सेना शुरू से ही हिंदुओं के हितों में आवाज बुलंद कर रहा है। अपने घोषणा पत्र के बारे बताते हुए पवन गुप्ता ने बताया कि पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों को 781 करोड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने का काम प्रमुखता से किया जाएगा।

इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू मंदिर एक्ट बनाने, श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण करने के लिए दबाव बनाने, किसानों की कर्जमाफी की अपेक्षा खेती को लाभदायक धंध बनाने, गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने, धारा 370 समाप्त करवाने, आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करवाने, सभी को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु कानून बनवाने के अलावा जेलों में बंद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने के प्रयास किए जाएंगे। 
 

Vatika