जनस्वास्थय विभाग का अधीक्षक 30 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:13 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सतकर्ता ब्यूरो ने जनस्वास्थय विभाग के बठिंडा में तैनात अधीक्षक उमेश कुमार को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आरोपी को फरीदकोट के सादिक रोड निवासी लखवीर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। शिकायत के अनुसार आरोपी अधीक्षक ने शिकायतकर्ता द्वारा जनस्वास्थय विभाग को मुहैया कराए गये नौ मोबाइल वॉटर टैंकरों के 12,13,200 रुपए के बिल के भुगतान के एवज में 35,000 रुपए रिश्वत मांगी थी और बाद में सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ था।

ब्यूरो ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी अधीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत बठिंडा में ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Mohit