Bhatinda में चुनावी तस्वीर साफ़! 687 में से इतने नामांकन वापस
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 08:20 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा)। ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के मद्देनज़र 14 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 687 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से 176 नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं। अब 511 उम्मीदवार विभिन्न ज़ोनों से चुनाव मैदान में हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी-cum-डिप्टी कमिश्नर श्री राजेश धीमान ने दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला परिषद के लिए 23 और पंचायत समिति के लिए 153 नामांकन वापस लिए गए। पंचायत समिति चुनावों में ब्लॉकवार वापस लिए गए नामांकन इस प्रकार हैं—बठिंडा से 12, गोनियाणा 23, मौड़ 9, तलवंडी साबो 16, संगत 15, रामपुरा 22, नथाना 21 और फूल ब्लॉक से 35 नामांकन पत्र वापस हुए।
इसी तरह ज़िला परिषद के ज़ोन—बलाहड़ विंझू, माईसरखाना, सिरीए वाला, पूहला, बहिमण दीवाना और कराड़ वाला से 1-1 नामांकन, किली निहाल सिंह, बंगीरुल्दू सिंहो, जोधपुर पाखर, बुर्ज गिल, जय सिंह वाला और मंडी कलां से 2-2 तथा पक्का कलां से 3 नामांकन वापस लिए गए।
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 17 दिसंबर 2025 को करवाई जाएगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

