दिल्ली में ''AAP'' की जीत के साथ पंजाब की सियासत पर पड़ेगा काफी प्रभाव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 06:35 PM (IST)

मानसा(मित्तल): दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को भारी बहुमत के साथ मिली जीत का पंजाब की राजनीति पर आने वाले समय में काफी प्रभाव पड़ सकता है। आप की इस जीत ने रवायती पार्टियां अकाली-भाजपा और कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप को सोच में डाल दिया है। चाहे कि पंजाब अंदर आप बहुत से विधायकों की तरफ से साथ छोडऩे से पार्टी के पल्ले निराशा ही पड़ी। 

इस समय पंजाब अंदर कैप्टन सरकार से पंजाब के लोग नाखुश हैं। इसके साथ अकाली-भाजपा और शिरोमणि अकाली दल बादल की टकसाली अकाली नेता गाड़ी पैंचर करने पर तुले हुए हैं। ऐसी स्थिति में पंजाब के हितों को बड़ी चोट लग रही है। यदि सचमुच ही आप दिल्ली की तरह पंजाब में सहजता के साथ कदम रख देती है तो दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा, कांग्रेस व शिरोमणि अकाली दल को आराम करने का मौका दे सकती है। 

राजनीतिक माहिरों का कहना है कि इस समय पर रवायती पार्टियों की लीडरशिप में राजनीतिक एकसुरता नहीं और दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह आप चाहे तो इस का फायदा उठा सकती है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की भारी बहुमत जीत को लेकर सोच में पड़े हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Senior

Recommended News

Related News