विजीलैंस की तरफ से 108 एंबुलैंसों की चैकिंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 11:19 AM (IST)

मानसा(जस्सल): विजीलैंस विभाग की टीमों की तरफ से 108 एंबुलैंसों की अचानक चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान इन एंबुलैंसों में सरकारी हिदायतों के उलट काफी कमियां देखी गईं। विजीलैंस टीमों की तरफ से 108 एंबुलैंसों की अचानक की गई चैकिंग दौरान इनमें आग बुझाऊ यंत्र खराब थे और ऑक्सीजन सिस्टम भी काफी गाडिय़ों में काम नहीं कर रहा था। गाडिय़ों की हालत व सफाई का काम भी ठीक नहीं था और आखिरी सॢवस रिकार्ड, प्रदूषण, इंश्योरैंस सर्टीफिकेट भी व्हीकलों में नहीं थे, रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेटों की सिर्फ फोटो कापियां ही थीं। 

इसके अलावा ज्यादातर ड्राइवरों ने वर्दी भी नहीं पहनी हुई थी। चैकिंग दौरान इन गाडिय़ों के स्टाफ की तरफ से भी विजीलैंस टीमों से शिकायत की गई कि उनको उनसे लिए जा रहे काम बदले तनख्वाह बहुत कम दी जाती है।  इस संबंधी संपर्क करने पर विजीलैंस रेंज बङ्क्षठडा के एस.एस.पी. परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि मुख्य डायरैक्टर विजीलैंस पंजाब चंडीगढ़ की हिदायतों पर विजीलैंस रेंज बङ्क्षठडा की टीमों की तरफ से मानसा, फरीदकोट, बङ्क्षठडा जिलों में 108 एंबुलैंसों की चैकिंग की गई है। चैकिंग दौरान काफी त्रुटियां सामने आई हैं, कई एंबुलैंसों में रैस्क्यू किट में इलैक्ट्रीकेशन किट नहीं थी। उन्होंने बताया कि जिला मानसा में 5, जिला बङ्क्षठडा में 7, फरीदकोट में 4 एंबुलैंसों की चैकिंग की गई है और इसके अलावा झुनीर और बाजाखाना के सरकारी अस्पतालों में तैनात एक एक एंबुलैंस खराब होने के कारण मौके पर मौजूद नहीं मिली। विरक ने कहा कि इस चैकिंग संबंधी रिपोर्ट उनकी तरफ से मुख्य दफ्तर को भेज दी गई है। 

swetha