कोविड-19 के संकट का सामना हम मिलकर करेंगे : मनप्रीत बादल

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:42 AM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 बीमारी के संकट का सामना हम सभी मिलकर कर रहे हैं और इस जंग में यकीनन हमारी जीत होगी। उन्होंने पंजाबियों के नाम जारी भावुक अपील में कहा कि यह पूरी कौम के लिए एक चुनौती है हम इस बीमारी को हराकर विजय होकर निकलेेंगे। बादल ने कहा कि इस मौके भूख व तनाव 2 बडे़ फिकर हैं।

इसके मुकाबले जहां सरकारी स्तर पर हम यत्नशील है, वहीं हमारा समाज भी पंजाब की रवायत अनुसार योगदान दे रहा है। उन्होंने अपील की कि सरकार को कर्फ्यू अपने लोगों की सेहत सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए लगाना पड़ा है और लोग इसकी पालना करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर हर वह उपराला किया जाएगा, जिससे हमारे लोगों की मदद की जा सके। वित्त मंत्री ने कहा कि गत दिन बठिंडा में 13,000 के लगभग लोगों को पक्का हुआ भोजन मुहैया करवाया गया जबकि अब तक 5000 से अधिक सूखे राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि हंस नगर में 200, गुरु नानक नगर में 200, गुरु की नगरी में 100, धोबीआना बस्ती में 200, संगूआना बस्ती में 200, लाल सिंह बस्ती में 200, जगर में 350, परस राम नगर में 150, संजय नगर में 150, गोपाल नगर में 50, गुरु गोबिंद सिंह नगर में 60 व पावर हाऊस रोड 50 घरों में गत दिन भोजन दिया गया है।

इसी तरह बुधवार को सुरखपीर रोड पर 200, घनैया नगर में 300, परिंदा रोड पर 150, सुभाष बस्ती 200, सुच्चा सिंह नगर में 150, धोबीआना बस्ती 200, गुरु गोबिंद सिंह नगर 150, बल्ला राम नगर 150, संजय नगर में 200, खेता सिंह बस्ती कच्ची कालोनी में में 200, गोपाल नगर में 200 व परस राम नगर में 200 लोगों को राशन मुहैया करवाया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा में समूह प्रशासन के अलावा हमारे समाज सेवी भी अपना बहुमुल्य योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सहायता की इसी भावना से सभी ने आगे भी काम करना है ताकि मानवता पर आए इस खतरे को टाला जा सके ।

 

Vatika