गर्मी फिर दिखाने लगी तेवर, पारा 41 डिग्री सैल्सियस के पार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 09:52 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी फिर से अपने तेवर दिखाने लगी है। रविवार को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सैल्सियस पर पहुंच गया। छुट्टी होने व गर्मी के चलते लोग अधिकांश समय घरों में ही दुबके रहे व शाम ढलने के बाद ही लोग घरों से निकले।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बादल छाए रहने, बारिश व आंधी आदि के कारण अधिकतम तापमान 31 डिग्री सैल्सियस तक नीचे गिर गया था, जिससे लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली थी। हल्की बारिश के कारण जहां आम लोगों ने चैन की सांस ली थी वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश लाभदायक सिद्ध हुई। लेकिन अब फिर से मौसम पूरी तरह खुश्क हो गया है। मौसम माहिरों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढऩे के आसार हैं व  ‘लू’ भी चल सकती है। गौरतलब है कि इस बार मई माह आम के मुकाबले कुछ ठंडा रहा है लेकिन अगले कुछ दिनों के दौरान गर्मी अपना रंग दिखा सकती है। 

Vatika