लिफ्टिंग तथा अदायगी ने किए आढ़ती निराश, किसान खुश

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 09:55 AM (IST)

बरेटा(सिंगला): इस क्षेत्र की मार्कीट कमेटी बरेटा अधीन आते मुख्य यार्ड सहित 11 खरीद केन्द्रों पर गेहूं की आमद में एकदम तेजी आने से गेहूं की फसल का बड़ा भाग खरीद केन्द्रों पर तकरीबन 80 प्रतिशत आ चुका है। मार्कीट कमेटी अधीन अब तक आए 4,51,550 क्विंटल गेहूं में से 42,600 की खरीद हो चुकी है मगर इसमें से इस समय तक 2,69,080 क्विंटल गेहूं लिफ्टिंग किए जाने के इंतजार में है।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मेहर सिंह खन्ना ने बताया कि लिफ्टिंग न होने से आढ़तियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आढ़तियों के प्रधान का कहना है कि चाहे कि नियमानुसार अदायगी 24 घंटे में होनी बनती है मगर अभी तक खरीदे गेहूं की अदायगी भी मार्कफैड को छोड़ कर और किसी भी खरीद एजैंसी द्वारा नहीं की गई है। मार्कफैड द्वारा भी अदायगी मात्र 14-15 अप्रैल को खरीदे गेहूं की की गई है। खरीद के आकड़े के अनुसार अब तक वेयर हाऊस द्वारा 1,61,300 क्विंटल गेहूं खरीद किया गया है। इसमें से 1,19,630 क्विंटल गेहूं खरीद केन्द्रों पर ही पड़ा समय-समय के मौसम की मार को झेल रहा है। मार्कफैड द्वारा खरीदे गए 1,25,300 क्विंटल में से 84,450 क्विंटल गेहूं खरीद केन्द्रों पर पड़ा है।

पनग्रेन द्वारा खरीदे 87,000 क्विंटव गेहूं में से 68,000 क्विंटल गेहूं मंडियों में पड़ा उठाने की इंतजार में है। भारतीय खाद्यनिगम द्वारा खरीदे गए 34,000 क्विंटल गेहूं में से 17,000 क्विंटल गेहूं मंडियों में शेष पड़ा है जबकि 1700 क्विंटल गेहूं मंडियों से सीधे ही स्पैशलों में भरा गया है। इस संबंधी मार्कीट कमेटी के सचिव जै सिंह सिद्धू का कहना है कि खरीद में कोई परेशानी नहीं है। मगर बारदाना, लिफ्टिंग तथा अदायगी की समस्याएं बनी हुई हैं। 

Vatika