गेहूं की लिफ्टिंग न होने से आढ़ती व किसान परेशान

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 03:33 PM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब सरकार के लाख यत्न करने के बावजूद भी लिफ्टिंग को लेकर आढ़ती व किसान परेशान नजर आ रहे हैं। लगभग 8 से 10 दिन लिफ्टिंग में देरी हो रही है। सरकार व ट्रक यूनियन में तकरार को लेकर लिफ्टिंग में कई दिक्कतें आ रही हैं। बेशक सरकार ने ट्रैक्टर-ट्रालियों को भी लिफ्टिंग की मंजूरी दे रखी है बावजूद इसके मंडियों में गेहूं की बोरियों के अंबार लगे हुए हैं।

जिला खुराक अधिकारी अमरजीत अनुसार जिले की 183 मंडियों में अब तक 7,10,096 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है इसमें से 7,02,404 मीट्रिक टन की खरीद सरकारी एजैंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य की 4 व केंद्र की एक एजैंसी गेहूं की खरीद कर रही है। पनग्रेन ने अब तक 1,46,807 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है जबकि मार्कफैड ने 1,85,550, पनसप ने 1,50,550, वेयर हाऊस ने 1,16,431 व केंद्रीय एजैंसी एफ.सी.आई. ने 76,438 मीट्रिक टन खरीद की है। इसके अलावा नीले कार्ड धारकों के लिए 40 हजार मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।

जिला खुराक विभाग को अनुमान है कि गेहूं की कुल आमद 9 लाख टन का आंकड़ा पार कर जाएगा जो गत वर्ष 8.93 लाख मीट्रिक टन था। सभी खाद एजैंसियों ने अब तक 3,77,560 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग ही की है। बाकी की गेहूं के मंडियों में अंबार लगे हुए हैं जिसकी देखरेख के लिए सरकार की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया बल्कि आढ़तियों ने अपने खर्चे पर ही चौकीदारों को संभाल के लिए रखा हुआ है। एक अनुमान अनुसार लगातार 15 दिन गेहूं की आमद जारी रहने की संभावना है। भुगतान के संबंध में उन्होंने बताया कि अब तक 1041 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है जो तय समय अनुसार दिया जा रहा है। बारदाने संबंधी उन्होंने बताया कि इसकी कोई भी दिक्कत नहीं है बारदाना आम है। 

Vatika