जब डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कोरोना मरीज हुआ जिंदा!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:31 AM (IST)

बठिंडा (विजय): क्या मृत व्यक्ति भी जीवित हो सकता है? ऐसा बठिंडा जिले के भुच्चों निवासी व्यक्ति के साथ उस समय हुआ, जब डाक्टरों द्वारा मरीज को मृत घोषित कर दिया गया जबकि कुछ समय बाद ही उसका दिल धड़कने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुच्चों मंडी निवासी तिलक राज (54) की हालत कुछ समय पहले खराब हो गई थी जिसे लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया व टैस्ट दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

कई दिन उसे अस्पताल में वैंटीलेटर पर रखा गया लेकिन सोमवार को डाक्टरों ने उनकी मौत संबंधी सूचना परिवार को दी। वहीं जब परिजन मृतक का शव लेकर जाने लगे तो मृत शरीर में कुछ हरकत हुई और चैक करने पर दिल धड़कता और नब्ज भी चलती पाई गई। इस हैरानीजनक घटना से डी.एम.सी. के डाक्टर भी हैरान रह गए जबकि परिजन खुशी से पागल हो गए। डाक्टरों के अनुसार रोगी का ऑक्सीजन लैवल कम हो गया था उसे सांस लेने में दिक्कत थी व तेज बुखार था। वहीं नौजवान वैल्फेयर संस्था के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी ने बताया कि कुछ समय ठीक रहने के बाद रोगी की तबीयत अचानक फिर बिगड़ी, जिसके बारे में अभी डाक्टर कुछ भी कहने को तैयार नहीं। इससे पहले तो हालात एकदम सामान्य हो गए थे, अभी इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यहां तक कि उसके कोरोना के लक्षण भी खत्म हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News