मोहाली में 150 नए मामलों की पुष्टि और 141 मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 08:18 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): पिछले 10 दिनों से कोविड के मामलों में लगातार हो रहे बढ़ के मुकाबले पिछले 2 दिनों से नये मामलों की संख्या में विस्तार दर घटी है और ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में विस्तार हुआ है। यह जानकारी डिप्टी कमीश्नर ने दी। कोविड -19 की ताजा स्थिति से जानकारी देते उन्होंने बताया कि सितंबर 21 को जिले में 150 नये केस आए हैं और 141 मरीज़ों ने कोविड को मात दी है। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आज 2 मरीज़ों की मौत गई है जिनमें मोहाली से 82 वर्षीय की ज्ञान सागर में (शुगर का मरीज़) और डेराबस्सी से 46 वर्षीय व्यक्ति की इंडस अस्पताल (शुगर का मरीज़) में मौत हो गई। जिले में अब तक दर्ज़ किये गए कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 8512 हो गई है, जिनमें एक्टिव मामलों की संख्या 2642 और ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 5708 है, जबकि अब तक कुल 163 मरीज़ों की मौत हो गई है।

Tania pathak