लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा में निकली धूप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में लगातार तीन दिन बारिश होने के बाद मंगलवार को दोनों राज्यों के अधिकांश हिस्सों में निकली धूप से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।पंजाब व हरियाणा में लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। कई इलाकों में और सड़कों पर जलभराव हो गया, जबकि निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई।बारिश के चलते हुई घटनाओं में दोनों राज्यों में पांच लोगों की मौत होने की खबर है। 

खराब मौसम के चलते बदत्तर हालात की वजह से पंजाब सरकार ने मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं।भारी बारिश के चलते पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की सतलुज, ब्यास और रावी नदियों में बाढ़ की स्थिति होने से कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पोंग और भाखड़ा बांध का पानी खतरे के निशान के करीब होने के चलते अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रेदश में स्थित पोंग बांध से मंगलवार को पानी छोड़ा जा सकता है। 

Vaneet