प्री-प्राइमरी अध्यापकों के 8393 पद भरने को मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:09 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब मंत्रिमंडल ने 8393 प्री-प्राइमरी अध्यापकों के पद भरने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्री-प्राइमरी सरकारी स्कूलों में दाखिलों की संख्या बढ़ेगी और निजी संस्थाओं के साथ और ज्यादा असरदार ढंग से मुकाबला कर सकेंगे।
 
कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती के समय शिक्षा विभाग में काम कर रहे तजुर्बेकार वालंटियरों को विशेष प्राथमिकता और उम्र में छूट दी जाए। प्री-प्राइमरी स्कूल अध्यापकों के लिए विभागीय सेवा नियमों को भी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि हालांकि इस समय 12,000 प्री-प्राइमरी अध्यापकों की जरूरत है परंतु वित्तीय स्थिति देखते हुए वित्त विभाग सभी पदों के लिए भर्ती नहीं कर सकता। सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी अध्यापन प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि बाकी भर्ती जल्द पूरी करने के लिए समूचे यत्न किए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News