पराली पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए घटिया राजनीति न करें कैप्टन: मान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 08:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने पराली जलाने के कारण फैले प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार समेत पंजाब की कैप्टन अमरेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।‘आप’ द्वारा जारी बयान में सांसद भगवंत मान और प्रो. साधु सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी असफलता और गैर-जिम्मेदारी को छिपाने के लिए कैप्टन अमरेंद्र इस गंभीर मुद्दे पर घटिया राजनीति करने पर उतर आए हैं। पराली प्रदूषण के संकट के साथ निपटने के लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जो वित्तीय जिम्मेदारी सूबे और केंद्र सरकारों की तय की थी उसका वित्तीय बोझ उठाने से कैप्टन सरकार पूरी तरह से भाग गई है। 

मान ने कहा कि कैप्टन और मोदी सरकारों ने कानूनी डंडा उठाकर किसानों को तो परेशान करना शुरू कर दिया परंतु अपने हिस्से के फर्ज को नहीं निभाया, जबकि किसान पराली को खुशी या शौक के तौर पर नहीं मजबूरीवश आग लगाते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पराली को आग लगाने के लिए पंजाब के किसानों को नहीं बल्कि कैप्टन अमरेंद्र और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, परंतु कैप्टन अमरेंद्र सिंह अपनी असफलता को छिपाने के लिए केजरीवाल के बयान को तोड़-मरोड़ कर घटिया किस्म की राजनीति कर इसको दिल्ली बनाम पंजाब का मुद्दा बना रहे हैं। 

swetha