मोहाली में 14 इमीग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में एस.डी.एम. ने मारे छापे

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:22 PM (IST)

मोहाली :इमीग्रेशन कंपनियों के खिलाफ थानों में पहुंच रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीसी गुरप्रीत कौर सपरा के निर्देशों के बाद शनिवार को एस.डी.एम. रविंदरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित फेज-7 स्थित चल रही 14 इमीग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी की।

 

इनमें 5 के दस्तावेज सही पाए, जबकि बाकी कंपनियों ने एस.डी.एम. को कहा कि उनके द्वारा लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है। इस संबंधी एस.डी.एम. रविंदर पाल सिंह ने  कहा है कि  कंपनियों की रिपोर्ट तैयार कर डी.सी. को दी जाएगी, जिसके बाद उनके निर्देशों के तहत इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  वहीं एस.डी.एम. द्वारा छापेमारी की बात शहर में फैलते ही गैर-कानूनी ढंग से दफ्तर खोलकर बैठे कुछ इमीग्रेशन कंपनी वाले दफ्तर बंद कर फरार हो गए। गौरतलब है कि मोहाली पंजाब का ऐसा जिला है, जहां इमीग्रेशन कंपनी वालों के खिलाफ ठगी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक मोहाली में 148 मामले दर्ज हो चुके हैं, जबकि कुछ शिकायतें थानों में पेंडिंग चल रही हैं।


 

swetha