पैट्रोल पम्प और हलवाई सहित अन्य संस्थानों की चैकिंग, 8 चालान काटे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी सिमरजोत कौर ने वेट एंड मईयर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पंजाब (रजि.) के साथ सहायक कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी पटियाला के कार्यालय में मीटिंग की। इसमें एसोसिएशन ने मांगों और काम में मुश्किलों से अवगत करवाया। एसोसिएशन ने कोविड-19 के कारण पैदा स्थिति के मद्देनजर फिलहाल फीसों में वृद्धि वापस लेने और अन्य राज्यों से बिना बिल आ रहे कांटों संबंधी कार्रवाई संबंधी मांग की। 

कंट्रोलर ने मौके पर ही फील्ड स्टाफ को चैकिंग कर कार्रवाई के निर्देश दिए। लाइसैंसों का काम ऑनलाइन करने संबंधी मुश्किलों के हल संबंधी भी मौके पर निर्देश जारी किए। सिमरजीत ने एसोसिएशन को मांगों पर विचार का भरोसा दिलाते हुए बताया कि जांच कार्य जल्द ऑनलाइन किया जा रहा है। मीटिंग उपरांत कंट्रोलर ने टीमें बनाकर पटियाला और मंडी गोबिन्दगढ़ में चैकिंग करवाई जिस दौरान पैट्रोल पम्प, हलवाई और अन्य संस्थानों की चैकिंग की गई। इस दौरान संस्थानों में खामियां पाए जाने पर लीगल मैट्रोलॉजी एक्ट-2009 की विभिन्न धाराओं के तहत 8 चालान किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News