कांग्रेस व ‘आप’ किसानों को गुमराह करने से बाज आए: चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने आज होशियारपुर में पत्रकार वार्ता में केंद्र द्वारा कृषि संबंधी लाए गए तीनों कानूनों को  किसानों के हित में बताते हुए कहा कि इससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा तथा उनकी आय बढ़ेगी। चुघ ने कैप्टन सरकार व उनकी बी टीम आम आदमी पार्टी के अनैतिक गठजोड़ की मिलीभगत से किसानों को बहला-फुसला कर अफवाह उड़ाने का कुत्सित, घिनौना व राजनीति से प्रेरित होकर किसान विरोधी चेहरे से अपना नापाक मुखौटा उतार दिया है। 

चुघ ने कांग्रेस व आप नेताओं द्वारा भ्रामक व गुमराहपूर्ण बयान देने के मामले पर दोनों पाॢटयों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कानूनों में किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में किसी भी तरह के बदलाव की कोई बात नहीं कही गई है। चुघ ने कहा की भारतीय जनता पार्टी एम.एस.पी. के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और एम.एस.पी. पर होने वाली खरीद बंद नहीं होगी पर कैप्टन सरकार अपने चुनावी वायदे के 90 हजार करोड़ रुपए के किसानी कर्जा माफी की असफलता से ध्यान हटाने के लिए गुमराहपूर्ण व झूठ पर झूठ वाले बयान जारी कर रही है, जबकि जगजाहिर है कि कांग्रेस ने कभी 70 वर्ष से किसान की ङ्क्षचता नहीं की और इसी कारण आज देश का किसान कर्जदार है। कैप्टन अमरेंद्र इन विधेयकों के खिलाफ एक शब्द बताएं, जहां किसानों के विरोध में कुछ लिखा हो और कैप्टन साहब जहां चाहे, मैं उनसे इन विधेयकों पर खुली बहस के लिए तैयार हूं।  

Vaneet