कोरोना के मामलों में आई गिरावट, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 05:11 PM (IST)

मोहाली(नियामियां): पिछले 10 दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मुकाबले पिछले 2 दिनों से नए मामलों की संख्या में विस्तार दर घटी है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में विस्तार हुआ है।

कोरोना की ताजा स्थिति बारे बताते डिप्टी कमिशनर गरीश दयालन ने बताया कि जिले में 21 सितम्बर को 150 नए केस आए हैं और 141 मरीजों ने कोविड को मात दी है। इसी तरह 20 सितम्बर को जिले में 134 नए केस दर्ज हुए थे और 112 मरीज ठीक हुए थे। नए मामलों पर मोहाली शहर से 41, खरड़ से 11, ब्लॉक घड़ूंआं से 26, ढकोली से 50, डेराबस्सी से 11, बूथगढ़ से 3, कुराली से 7  और बनूड़ से 1 केस शामिल हैं। जिले में अब तक दर्ज कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 8512, इनमें एक्टिव मामले 2642 और ठीक हुए मरीजों की संख्या 5708 है। अब 163 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए कोविड केयर आई.सी.यू. का उद्घाटन
डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन ने फोर्टिस हस्पताल मोहाली में नए कोविड केयर आई.सी.यू. का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के कहने पर फोर्टिस हस्पताल ने अपनी कोविड बैड की सामथ्र्य बढ़ा कर 120 कर दी है जिस में स्तर 2 के लिए 75 बैड और स्तर 3 के लिए 45 बैड शामिल हैं।  डिप्टी कमिशनर ने बताया कि अस्पताल ने घरों में ही एकांतवास करने के विकल्प का चयन करने वाले लोगों के लिए हैल्थकेयर पैकेज बड़ा दिया है। 100 से अधिक लोगों ने फोर्टिस टीम से रोजाना फॉलोअप काल समेत इस पैकेज का लाभ लिया है। इस के अलावा 16 कोविड मरीजों को सफलतापूर्वक कोंवलैसैंट प्लाज्मा थैरेपी दी गई है।

Vatika