शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी संबंधी जागरूकता के लिए गाडिय़ों में ‘फट्टियां’ लगाने की मुहिम शुरू की

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:16 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए अब गाडिय़ों में ‘फट्टियां’ लगाने की मुहिम शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ‘मिशन फतेह’ अधीन कारों और अन्य गाडिय़ों में ‘फट्टियां’ टांगने के लिए बांटने का फैसला लिया है, जो मुफ्त बांटी जा रही हैं। मुहिम की शुरूआत गुरदासपुर जिले से की गई है।

 प्रवक्ता के अनुसार इससे पहले विभाग के अध्यापकों और अधिकारियों ने ‘प्रण’ मुहिम भी आरंभ की हुई है जिसके अधीन लोगों को सरकारी हिदायतों का पालन करने के लिए ‘प्रण’ दिलवाया जा रहा है। प्रवक्ता के अनुसार अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों और विद्याॢथयों द्वारा पोस्टर और स्कैच बनाकर भी कोरोना महामारी की गंभीरता संबंधी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोवा एप डाऊनलोड करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना से लडऩे का संदेश और विधियां प्रत्येक व्यक्ति तक बढिय़ा तरीके से पहुंचाई जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News