मुल्तानी किडनैपिंग मामले में आरोपी पूर्व DGP पहुंचे हाईकोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 11:02 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): बलवंत सिंह मुल्तानी किडनैपिंग मामले में आरोपी पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सैनी ने याचिका दाखिल कर कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें मामले में आरोपी बनाया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि एक ही मामले में 2 बार एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हो सकती। इसलिए मटौर थाने में दर्ज एफ.आई.आर. रद्द की जाए और सी.बी.आई. या पंजाब से बहार किसी भी एजैंसी से जांच करवाई जाए।

उन्होंने कोर्ट से मांग की कि जब तक हाईकोर्ट में मामला चलता है तब तक पंजाब सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. को जांच से रोका जाए। याचिका हाईकोर्ट में रजिस्टर्ड हो गई है जिस पर कभी भी सुनवाई हो सकती है। पूर्व डी.जी.पी. सैनी के खिलाफ मामले में मोहाली कोर्ट से जमानत मिल चुकी है जिसे पंजाब सरकार हाईकोर्ट में चुनौती दे चुकी है। मामले पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। पंजाब सरकार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि सैनी को कस्टडी में लेकर इन्वैस्टीगेशन करना चाहती है।

Vaneet