पंजाब में भंग होंगी ग्राम पंचायत

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 02:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के देहाती विकास तथा पंचायत विभाग ने राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को भंग करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंधी जिला विकास तथा पंचायत अधिकारियों को सूचियां तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इस बारे में सीनियर अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायतों को भंग करने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री दफ्तर भेजा गया है । वहां से हरी झंडी मिलते ही पंचायतों को भंग कर दिया जाएंगा। विभाग की तरफ से दिए निर्देशों में कहा गया है कि 13 जुलाई तक प्रबंधकों की नियुक्ति करके सारी सूचना मुख्य दफ्तर को भेजी जाए। पंजाब में पंचायतों की मियाद 9 अगस्त को खत्म होनी है। सरकार की तरफ से राज्य चुनाव कमीशन को 30 सितम्बर तक मतदान कराए जाने के लिए लिखा गया है।
 

 सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में ही ग्राम पंचायतों के मतदान होंगे। उल्लेखनीय है कि इस समय पंजाब में ज्यादातर ग्राम पंचायतों, समितियों और जिला परिषदें पर अकाली दल का कब्जा है। पंजाब में कैप्टन सरकार  आने के बाद देहाती क्षेत्र के मतदान पहली बार हो रहे हैं।   

swetha