हाईकोर्ट ने अकालियों की रैली का रूट किया तय

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:34 PM (IST)

चंडीगढ़: बाजाखाना से कोटकपूरा रोड बरास्ता बरगाड़ी बंद रहेगा यह आदेश हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया है। आदेश के अनुसार बाजाखाना से फरीदकोट बरास्ता जैतो वाला रास्ता खुला रहेगा। इसके साथ ही कोटकपूरा से फरीदकोट पुराना रूट भी बंद रहेगा और इसकी जगह कोटकपूरा से फरीदकोट रूट बरास्ता नए हाईवे से ट्रैफि़क को सुचारू किया जाएगा। कोर्ट के आदेश अनुसार रैली में हिस्सा लेने वाला कोई भी व्यक्ति बरगाड़ी के नजदीक लगाए गए धरने वाली जगह के पास से नहीं गुजरेगा।

हाईकोर्ट ने मामले पर हो रही दोबारा सुनवाई पर अकाली दल के वकीलों को अपनी दलीलें दोबारा रखने के लिए आदेश दिया था। जस्टिस आर.के जैन के बैंच ने अकाली दल के हक में फैसला सुनाते हुए कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका दिया है। सुबह से लेकर शाम तक ए.जी. अतुल्य नन्दा हाईकोर्ट में अनिश्चितता में पड़े हुए थे। उन्होंने हाईकोर्ट की तरफ से अकाली दल की फरीदकोट रैली को मंज़ूरी देने को डबल बैंच में चुनौती दी थी परन्तु डबल बैंच ने अतुल्य नन्दा को फटकार लगाते सिंगल बैंच के पास ही सुनवाई कराने की बात कहकर सुनवाई से इनकार कर दिया था। 
 

Des raj