अवैध माइनिंग: पंजाब सरकार, बलाचौर के विधायक, डी.सी. व एस.एस.पी. को नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:25 PM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): पंजाब में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए लोगों ने सामने आकर याचिकाएं दाखिल करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को नवांशहर व बलाचौर के 7 गांवों को लोग भी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। 

याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि स्थानीय विधायक, पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से यहां अवैध माइङ्क्षनग हो रही है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार, बलाचौर के विधायक दर्शन लाल मंगपुर, डी.सी. नवांशहर व एस.एस.पी. नवांशहर को नोटिस जारी कर 2 सितम्बर के लिए जवाब तलब किया है। 

रोड़ी गांव के रहने वाले परमजीत सिंह व अन्य की ओर से दाखिल याचिका में बताया गया कि गांव रोड़ी पोजेवाल, तोरोवाल, चांदपुर, रुड़की कुलपुर, नवागांव व भोलेवाल गांव में सरकारी तंत्र व स्थानीय विधायक के आशीर्वाद से अवैध माइङ्क्षनग लंबे समय से चल रही है। जिसकी शिकायतें गांव वाले पुलिस, डी.सी. व विधायक सहित माइनिंग विभाग को करते आ रहे हंै लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्हें मजबूरन हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा है।

Vaneet