तोता सिंह के बीटी काटन बीज स्कैंडल समेत लंगाह के बीज घोटाले का विवरण भी दें मजीठिया: चीमा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:30 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने बहुचर्चित बीज घोटाले समेत पिछले 13 वर्षों में हुए कृषि घपलों की हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक आयोग द्वारा समयबद्ध जांच की मांग की है।

पार्टी के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा और किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से अंतर्राज्यीय बीज घोटाले में पंजाब के किसानों को 4,000 करोड़ रुपए के नुक्सान संबंधित पेश किए जा रहे आंकड़े नकारे नहीं जा सकते, परंतु मजीठिया 2007 से 2017 तक अपनी अकाली-भाजपा सरकार के दौरान तत्कालीन कृषि मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की ओर से किए गए बीज सबसिडी घोटाले और तत्कालीन कृषि मंत्री तोता सिंह द्वारा बादल परिवार के चहेते कृषि अधिकारी मंगल सिंह संधू के साथ मिलकर किए गए चिट्टी मक्खी के तौर पर मशहूर नकली पैस्टीसाइड घोटाले और नकली बीटी काटन बीज घोटाले से किसानों को हुए अरबों रुपए के नुक्सान के विवरण भी इसी तरह सार्वजनिक करें। 

उन्होंने कहा कि मजीठिया मालवा पट्टी के उन किसानों की संख्या भी बताएं, जिन्होंने नकली पैस्टीसाइड के कारण चिट्टी मक्खी का शिकार हुए नरमे के नुक्सान को न सहते हुए आत्महत्या कर ली थी।

Vaneet