वजीफा फंडों में कटौती से मोदी सरकार का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब: धर्मसोत

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के फंडों में बड़ी कटौती करके मोदी सरकार की दलित तथा पिछड़ा वर्ग विरोधी सोच उजागर हो गई है। केबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, चरनजीत चन्नी और अरूणा चौधरी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे राज्य के दलितों और पिछड़े वर्ग के छात्रों का नुकसान होगा। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम सम्बन्धी तैयार किया गया नया प्रस्ताव लागू होने से राज्य के अनुसूचित जातियों और पिछड़ी श्रेणी के छात्रों का भविष्य तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए केंद्र और राज्य के पुराने 90:10 अनुपात के फार्मूले को रद्द करके 60:40 अनुपात का नया फार्मूला तैयार किया गया है। इस फार्मूले से जहां राज्य सरकारों पर भार बढ़ेगा, वहीं राज्य के एस.सी./बी.सी. नौजवान स्कूली और उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाएंगे। 

कैबिनेट मंत्रियों ने नए प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत फंडों की हिस्सेदारी के पुराने फार्मूले को बहाल किया जाए। इस स्कीम के तहत राज्य द्वारा वर्ष 2018 तक कुल 600 करोड़ रुपए की राशि में से 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी का योगदान डाला जा रहा था लेकिन मोदी सरकार अब अपनी हिस्सेदारी डालने से भाग रही है। इससे राज्यों की सालाना देनदारी 600 करोड़ रुपए से ज्यादा कर 750 करोड़ रुपए हो गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए फार्मूले से राज्यों पर बहुत बड़ा बोझ पड़ा है। केंद्र सरकार का नया फार्मूला दलितों और पिछड़े वर्गों का नुकसान करने वाला है। इस फार्मूले के लागू होने से इन वर्गों का जीवन स्तर और नीचे गिरेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News