छपाई का काम सरकारी प्रैसों से करवाएं अधिकारी: अरुणा चौधरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब की कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग और अधीन समूह आयोगों के उच्च अधिकारियों को स्कीमों के अधीन छपाई का सारा काम मोहाली और पटियाला स्थित सरकारी प्रैसों से करवाने की हिदायत की है।

चौधरी ने डायरैक्टर दीपर्व लाकरा को कहा कि हैडक्वार्टर और जिलों के अधिकारियों की आपात मीटिंग कर विभिन्न सरकारी स्कीमों अधीन लंबित छपाई के कामों की रिपोर्ट तैयार करें। सरकारी प्रैसों को कार्यरत रखने और करदाताओं का पैसा बचाने के सम्मुख मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सरकार ने छपाई का काम सिर्फ सरकारी प्रैसों से करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मोहाली और पटियाला स्थित सरकारी प्रैसें खुली जगह पर बनी हुई हैं और अपेक्षित स्टाफ भी है परंतु विभागों की तरफ से छपाई का काम प्राइवेट प्रैसों से करवाकर पूरा उपयोग नहीं हो रहा।

Vaneet