पंजाब के इन इलाकों में सबसे कम हुई बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़: सावन' माह खत्म होने वाला है, परन्तु इस दौरान हुई बारिश भी पंजाब की खुष्क जमीन को गीला करने में असमर्थ रही है। पंजाब के 10 जिलों को मौजूदा बरसात कोई खास राहत प्रदान नहीं कर सकी है। पंजाब में औसतन 8 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है।

इससे सबसे अधिक प्रभावित जिले फिरोजपुर और मानसा हैं। जहां बारिश 60 प्रतिशत कम हुई है। बाकी 12 जिलों में बरसात अपेक्षा के अधिक होने का अंदाजा है। मौसम विभाग मुताबिक अगले 2 दिनों दौरान  कई स्थानों पर बारिश पड़ने की संभावना है। पंजाब के खेती विभाग के डायरैक्टर डा. जसवीर सिंह ने कहा कि फिलहाल बरसात बेशक कुछ कम हुई है। अभी मानसून का समय बाकी है। 

 

swetha